चंडी प्रखंड के किसान मुकेश कुमार कहते है ,सरकार के तरफ से बहुत सारी योजना चलाई जा रही है पर जानकारी नहीं होने के कारण कोई सुविधा नहीं मिलती ,शहर के किसान को तो जानकारी मिल जाती है,पर देहात में रहने वाले किसान को किसी योजना की जानकारी नहीं मिल पाती ,और जानकारी भी मिलती भी है तो उस समय से सब खत्म हो जाता है,इसके साथ ही कहते है,की सरकार केवल किसानों को केवल लुभावने काम कर रही है,न की समस्य का निदान कर रही है अगर किसानों के समस्या के निदान के बारे में सरकार सोचे तो कोई किसान आत्म हत्या नहीं करेगा,इस के लिए सरकार को किसानों के लिए जानकारी का हर सुविधा सरल हो,फसल का दाम उचित हो,बिज़ समय से मिले,लोन आसानी से मिले,इत्यादि