मंजू देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि उन्हें जो उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिला है उससे कुछ लाभ नहीं मिल रहा है,कियुकी गैस गरीब आदमी के लिए नहीं है,गैस बहुत महंगा होने के कारण हम लोग आज भी लकड़ी पर ही खाना बनाते है,20 रू के लकड़ी पर 4 दिन खाना बना लेते है पर गैस अभी 750से 850 रु है भरवाने में पहले सक्छम नहीं है,और यह 1 माह में ख़त्म भी हो जाता है,जो गरीब 4000 रु कमाता है वे कैसे गैस भरवाएंगे ,लकड़ी से खाना बनाने में आँख से पानी गिरता है और घर में धुंआ फैलता है,जिससे गरीब लोग तो हमेशा बीमार ही रहेंते है,तो क्या फायदा है इस योजना से केवल मुर्ख बनाया जा रहा है जनता को