सरकार कहती है कि उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है, पर जमीनी स्तर पर देखा जाए तो लोग केवल फ़ास्ट डिलेवरी वाला ही गैस उपयोग करते है,दूसरा बार इसलिए नहीं गैस भरवा रहे है,की पहला गैस इतना महंगा है कि लोग भरवाने में सक्छम नहीं है,दूसरा सब्सिडी का पैसा नहीं मिल रहा है,तीसरा की गैस एजेंसी दूर रहने के कारण भी है,