मोबाइल वाणी के माध्य्म से, सभी को hno हेमंत कुमार रुबेला खसरा पर जानकारी देते हुए बताते है कि ,खसरा रुबेला एक खतरनाक बीमारी है,जिसका इलाज कराना जरूरी है,इसका इलाज बहुत ही आसान है,इसके लिए हर स्वास्थ केंद्र,ऑगनवाडी ,पर इसका टीकाकरण किया जा रहा है,जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लग रहा है,इस टीकाकरण के लिए उम्र भी निर्धारित है, ये बच्चों को 9 माह से 15 साल तक के लिए दिया जाता है,जो खसरा के लिए है,रुबेला महिलाओं के लिए है,और कहते है,की ये इतना गंभीर बीमारी है कि अगर इसे नहीं लगवाने से ,बच्चा विकलांग, अपंग,पागलपन का शिकार होना पड़ता है,कभी कभी मौत का शिकार होना पडता है,इसलिए इसे जरुरी है टीकाकरण जरुरी है