बैंक लिंकेज पर वे कहते है shg का दो प्रकार का खाता खुलता है,सेविंग खाता और लिंकेज खाता, लिंकेज कराने पर 5 लाख तक बैंक लोन देता है जिसका ब्याज 7 % सालाना दर पर देता है,और shg हर माह 1% ब्याज पर समूह के दीदी को लोन देता है,अगर बैंक का लेन देन सही होता है तो कुछ बैंक सब्सिडी और देता है,बैंक से इसलिये लोन मिलाता है कि समूह की दीदी अपना छोटा मोटा रोजगार कर अपने परिवार की आगे बढ़ाने में मदद कर सके ,फिर pnb के ट्राजेंसेन के त्रुटी पर चर्चा किये ,और लिंकेज के दसतावेज पर भी बात हुई