जीविका लोक सभा चुनाव को लेकर मत दान अभियान चलाने जा रही है,जिसमे रैली,मानव सृखला ,समूह में चर्चा ,करेगी इसके साथ ही 18 बर्ष के सभी वयस्क को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम करेगी,कियुकी जब तक अपने मत का भैलु नहीं समछे गे तब तक हम एक अच्छे नेता अपने देश को नहीं दे पाएंगे,और न ही अपने देश के प्रति जो अपना कर्तव्य है,उसे नहीं अच्छे से निभा सकते है ,और हमारा देश का तभी विकाश होगा ,जब तक की हमारे देश के नेता ईमानदार,और निष्ठावान हो,ये तभी संभव है ,जब हर नागरिक अपने मत का प्रयोग सही से करे