बिहार राज्य के नालंदा ज़िला के चंडी प्रखंड से सी एम के पद पर कार्यरत मंजु देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं, कि वे जगदम्बा जीविका स्वयं सहायता समूह में एक बैठक में उपस्थित हुई हैं। इस बैठक में आई कुछ गर्भवती दीदी से पोषाहार के विषय में बातीचीत की जिसमे दीदी ने बताया की वे नियमित रूप से पौस्टिक आहार का सेवन करती हैं जिसमे- हरी सब्जी, दूध, अंडा और मांस-मछली इत्यादि का सेवन करती है। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को यह सन्देश देती हैं कि वे भी नियमित पौस्टिक आहार का सेवन करें ताकि प्रसव के दौरान उन्हें कोई परेशानी ना हो।