बिहार राज्य के नालंदा जिला से क्रांति कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत साझा कर रही हैं।इस गीत के द्वारा वो लोगों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहती हैं की शौचालय बना ले स्वच्छता अभियान के तहत और अपने गाँवो से गंदगी हटा ले।खुले में शौच नहीं करना चाहिए। शौचालय का इस्तेमाल करें और शौच के बाद हाथों को साबुन से जरूर धोयें।
