बिहार राज्य के नालंदा जिला चंडी प्रखंड के सबलपुर गावँ से ऋतू राज समूह की बैठक में गायत्री देवी से जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चों के ऊपरी पूरक आहार की जानकारी ले रहे हैं। गायत्री देवी ने बताया कि बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिए माँ का पहला दूध जरुरी होता है।बच्चे के जन्म के सात मिनट के बाद से स्तानपान शुरू कर देना चाहिए।माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है।बच्चे को 6 महीने के बाद ऊपरी आहार देना चाहिए।बच्चों को चावल-दाल ,हरी पत्तेदार सब्जियाँ ,मौसमी फल ,दूध से बनी चीज़ ,माँस-मछली ,अंडा बच्चे के खाने में कम से कम चार प्रतिदिन खिलाना चाहिए।