बिहार राज्य के नालंदा जिला इस्लामपुर प्रखंड से प्रतिमा देवी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे सीएम के पद पर काम करतीं हैं और समूह में महिलाओं को जानकारी देती हैं कि बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिए माँ का पहला दूध जरुरी होता है।बच्चे के जन्म के सात मिनट के बाद से स्तानपान शुरू कर देना चाहिए।माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है।नवजात शिशु को 6 महीने तक केवल माँ का दूध देना चाहिए।हर दो घंटे पर छोटे बच्चे को स्तनपान करवाना चाहिए।