बिहार के जिला नालंदा जिला चंडी से पिरयंका कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि लड़की की शादी 18 साल के बाद ही करना चाहिए और लड़कों की शादी 21 वर्ष में।अगर किसी की शादी 18 वर्ष से कम उम्र में हुई हो तो उसे पहला बच्चा 18 वर्ष के बाद ही करना चाहिए।इसके बाद दूसरा बच्चा तीन साल के बाद करना चाहिए।महिलाओं को परिवार नियोजन के अंतर्गत कम बच्चे रखने चाहिए क्योकिं ज्यादा बड़ा परिवार रखने से बच्चों को पढ़ाने लिखाने में समस्या होती है ,आमदनी कम और खर्च ज्यादा होते है।बच्चों के बीच अंतर रखने का सबसे आसान तरीका है कंडोम,कॉपर-टी,गर्भनिरोधक गोलियां, गर्भनिरोधक सुई आदि।