बिहार राज्य के नालंदा जिला चंडी प्रखंड से निर्मला कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से एक बहुत ही प्यारा सा गीत साझा कर रही है।यह गीत जीविका मोबाइल वाणी की तारीफ़ में गाया है।गीत के माध्यम से वो कहती हैं कि जीविका मोबाइल वाणी सुन कर बहुत अच्छा लगता है।घर में टीवी,रेडियो नहीं है,फिर भी जीविका मोबाइल वाणी द्वारा हम समाचार सुन लेते हैं।वो भी पैसे खर्च नहीं होते बस मिस्डकॉल करने की जरुरत होती है।इसलिए जीविका मोबाइल वाणी सुनना बहुत पसंद है।