बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के माधोपुर पंचायत से पुष्पा कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से स्वास्थ्य पर जानकरी दे रहीं है कि सभी लड़की एवं लड़कों को सही उम्र में शादी करनी चाहिए और शादी के तीन साल बाद पहला बच्चा करना चाहिए। हर बच्चें में तीन साल का अंतराल रखना ज़रूरी है। इससे बच्चें का शरीरिक और मानसिक विकास सही से हो पाता है और माँ और बच्चा दोनों कमज़ोर नहीं होते है। छोटा परिवार होगा तभी सुखी होगा परिवार । छोटा परिवार होने पर बच्चें को अच्छी शिक्षा और अच्छे से लालन-पालन कर सकते है।
