बिहार राज्य के नालंदा जिला से पुष्पा देवी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत साझा कर रही हैं।इस गाने के द्वारा वो हम सब को समझाना चाहती हैं की हम सब में अनेकता और विविधता होते हुए भी हम सब एक ही हैं।इस गाने के बोल इस तरह से हैं :-हिन्द देश के निवासी सभी जन एक है,रंग रूप वेश भाषा चाहे अनेक हैं।बेला गुलाब चम्पा चमेली प्यारे-प्यारे फुल माला में गुंथे अनेक हैं।