बिहार के चंडी प्रखंड, ग्राम माधोपुर से उषा कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे सीएम के पद पर काम करतीं हैं और ग्यारह समूह देखतीं है। समूह में उन्होंने बताया कि माधोपुर में महिलाएँ शौचालय का इस्तेमाल कर रहीं हैं,इसके साथ ही महिलाओं को पूरक आहार की जानकारी दी कि बच्चों को पूरक आहार के अंतर्गत कौन से खाद्य सामग्री देने चाहिए । बरसात के मौसम में महिलाओं को ओआरएस का पैकेट जरूर रखना चाहिए ,ताकि जब बच्चे को दस्त हो तो वे अपने बच्चों को ओआरएस का घोल बना कर थोड़े-थोड़े देर में देतीं रहें । महिलाओं को 24 घंटे के अंदर इस घोल का इस्तेमाल करना चाहिए और 24 घंटे के बाद इस घोल को फेक देना चाहिए।
