बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से विदिशा कुमारी जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि समूह की बैठक में इन्होने सभी दीदियों को जीविका मोबाइल वाणी के बारे में जानकारी दिया है। इसके माध्यम से सभी दीदी घर बैठे जानकारी ले सकती है। जैसे - महिलाओं के खान-पान सम्बन्धी जानकारी ,ओआरएस घोल तैयार करने की विधि आदि ।
