बिहार राज्य के नालंदा जिला से मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत साझा कर रही हैं इस गाने में श्रीविधि खेती और समूह के बारे में बताया है कि किस तरह से समूह में सीएम दीदी के प्रयासों से लोगों को नई-नई जानकारियाँ मिलती है।सीएम दीदी ने समूह में श्रीविधि खेती के बारे में बताया इससे लोगों को खेती में अधिक लाभ हुआ है।