बिहार राज्य के नालंदा जिला चंडी प्रखंड से पम्मीरानी जीविका मोबाइल वाणी के द्वारा सभी को जानकारी देती हैं की लड़कियों की शादी कभी भी 18 वर्ष के पहले नहीं करनी चाहिए।जल्दी शादी करने से बच्चा भी जल्दी आ जाता है।जब लड़की खुद कुछ नहीं जानती होगी वो अपने बच्चे का लालन-पोषण कैसे कर पाएगी।इसके लिए जरुरी है सही उम्र में उनकी शादी करना।शादी के पहले अपनी बेटियों को पढ़ने का अवसर दे जिससे की उनमें ज्ञान की वृद्धि हो और वो अपने आगे के जीवन के लिए खुद को तैयार कर सकें।
