बिहार राज्य के नालंदा जिला से अश्विनी कुमार जीविका मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पूजा जीविका सहायता समूह की बैठक में उपस्थित हैं। जहाँ प्रार्थना ,परिचय ,उपस्थिति,बैठक की समीक्षा ऋण वापसी पर चर्चा की गई। इन्होने सभी दीदियों को अपने घर पर शौचालय का निर्माण करने और उसका इस्तेमाल करने की हिदायत दी । खुले में शौच नहीं करना चाहिए,खुले में शौच करने से गंदगी फैलती है।बच्चे के सम्पूर्ण विकास के लिए माँ का पहला दूध जरुरी होता है।बच्चे के जन्म के सात मिनट के बाद से स्तानपान शुरू कर देना चाहिए।
