पटना जिले से सोनिया कुमारी ने मोबाइल वाणी के बताया कि सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।जितने भी आस -पास सरकारी जमीन या खेत हैं सभी पर पेड़ लगाना चाहिए।पेड़ लगाना नेक काम है, इसलिए अपने जीवन में प्रत्येक मनुष्यों का कर्तव्य है कि वो एक या दो पेड़ जरूर लगाए।खास कर फलों के पेड़ ज्यादा लाभदायक होते हैं।घर के आस -पास सफाई रखनी चाहिए ।कूड़ा और पॉलीथिन सार्वजनिक जगहों पर नहीं फेंकना चाहिए।स्कुल से हमें पेड़ लगाने की शिक्षा दी गई है।साथ ही इनका सपना है कि पढ़ -लिख कर ये शिक्षक बने और सभी को शिक्षित करें ताकि देश आगे बढ़ पाए।