सैयद अली जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं की उन्हें नेहरू कॉलोनी का चाइल्ड डॉक्टर बनाया गया है। वो सबके घर में लार्वा चेक करने गए थे। जिसमे बहुत से लोगो के घर में लार्वा निकला जिसके बाद लोगो को सलाह दी की जमा पानी फेकें या पानी में मिटटी तेल या कोई अन्य तेल डालें