हमारी एक महिला श्रोता मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है मौसम के परिवर्तन होने के कारण कई तरह की बीमारियां फ़ैल रही है जैसे-डेंगू,मलेरिया।इन सब बिमारियों से बचने के लिए ये लोग सावधानियाँ भी बरत रहे है जैसे की पानी कही इकट्ठा नही होने देते,मच्छरदानी लगाकर सोते है। फिर भी गन्दी नालियाँ और गन्दगी के कारण बीमारी फ़ैल रही है ।