रांची से रिया सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लोग बीमार होने की वजह खुद बनते है, क्यूंकि वे सफाई पर कम ध्यान देते है। अगर मनुष्य बीमार से ग्रसित नहीं होना चाहते है तो खाना खाने से पहले हाथ धोने की आदत डाले। खाना को ढक कर और कूड़ा को कूड़ेदान में ही फेके।