भोपाल से रत्नेश जी मोबाइल वाणी के माध्यम से संध्या जी से बात-चीत कर रही है जिसमे उनका कहना है कि उन्होंने अपने घर पर वाटर फ़िल्टर का उपयोग किया । वाटर फ़िल्टर नहीं लगाने से पहले पथरी व इंफेक्शन आदि बहुत सी बीमारी होती रहती है। लेकिन जब से वाटर फ़िल्टर का उपयोग कर रहे है तब से सबकुछ ठीक हो गया है।