पुष्पा मंडल की बहन ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनकी बहु को पथरी की शिकायत थी ,डाक्टर के पास ले जाने पर डाक्टर ने पानी उबाल कर पीने की सलाह दी। साथ ही ये भी बताया कि पानी उबाल कर पीने से अन्य बिमारिओं से छुटकारा मिलेगा। गैस और समय की बचत को ध्यान में रख कर घर में पानी का फ़िल्टर ले आये और अब बहू एवं इन्हें, कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है।
