MHT रांची से अमृता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि अभी बरसात का मौसम चल रहा है। दूसरे मौसम की अपेक्षा इस मौसम में मच्छरों की संख्या काफी बढ़ जाती है।इसलिए घरेलु उपयोग के लिए जो पानी जमा कर रखा जाता है चाहें वो एक चम्मच हो या एक टंकी ,पानी साफ़ हो या गंदा हो ,लोग उसे ढक कर रखे या प्रत्येक सप्ताह बदलते रहे।अगर बदलना संभव ना हो तो उस पानी में एक चम्मच नमक ,या कुछ केरोसिन या डीजल की बुँदे डाल कर मच्छरों को पैदा होने से रोके । मच्छर जानलेवा साबित हो सकते है इसलिए मच्छरों को पैदा ही ना होने दे।