भोपाल के बाग़ बगुलियाँ बस्ती से एकता साहू साथ में सुमन कौर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि विगत वर्ष इनकी बस्ती में बरसात के मौसम में पानी बहुत ज्यादा भर गया था जिसकी वजह से इनको काफी परेशानी हुई थी घर में बदबूदार पानी घुस गया था ,घर में शौचालय भी नहीं था। फिर इन्होंने लोन लेकर घर और बरामदे की ऊंचाई करवाई और शौचालय का निर्माण भी करवाया।जिससे इनको कुछ बचत भी हुई जबकि विगत वर्ष इनको काफी नुकसान उठाना पड़ा था।इनके छोटे नाती और पोते है जो गंदे पानी की वजह से बीमार पड़ गए थे,जिसको उन्होंने अस्पताल में भर्ती करवाया काफी खर्च भी हुआ और परेशान भी रही। पर इस वर्ष इन्होंने इन परेशानियों से बचने के उपाय पहले से ही कर लिया था।