भोपाल से गीता बाई ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कोलार इलाके के अकबरपुर बस्ती की सड़कों में गड्डे होने से यहां के निवासिओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में इन सड़कों की हालत बहुत दयनीय होती है। कीचड़ ,जानवरो द्वारा की गई गंदगी और गोबर सड़कों पर पाया जाता है जिसके वजह से आय-दिन सड़क-दुर्घटना एवं हादसे होते रहते हैं। यही नहीं सीवेज का पानी भी सड़क पर जाता है। गंदगी के कारण बहुत सारी बिमारिओं के शिकार यहां के रहने वाले हो रहे हैं।