गरीब नगर भोपाल से साहिना खान जी साथ में गीता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बायोटॉयलेट निर्माण की जानकारी दे रही है।जानकारी देते हुए बता रही है कि महिला हाऊसिंग ट्रस्ट से दीदी आयी थी उन्होंने ही बायोटॉयलेट का निर्माण मुफ्त में बनवाया।सरकार की तरफ से जो लोग आये थे वे पैसे मांग रहे थे ,दीदी को बताया की हमारे पास पैसे नहीं है तो वो बनवा दी। यहाँ पर गड्ढा भी नहीं बनाये जाते थे ,पानी की भी हमेशा दिक्कत रहती थी ,हर वर्ष परेशानी होती थी।खासकर लड़कियों को शौचालय जाने में काफी परेशानी होती थी।