Download | Get Embed Code

भोपाल से सपना बहन ने मोबाईल वाणी के माध्यम से "पानी की गुणवत्ता" विषय पर अपने विचार हमारे साथ बाँटा।जब इनसे सवाल पूछा गया कि पानी की गुणवत्ता क्यों जरुरी है और उसका आप के जीवन पर क्या असर होता है ?तो इस सवाल के जवाब में सपना बहन ने बताया कि पहले इनके यहाँ लाल पानी आता था और वही पानी फिटकिरी या छान कर पीना पड़ता था। ।दूषित पानी पीने से बहुत सारी बीमारियाँ होती थी, जैसे पीलिया एवं गंदे पानी से सम्बंधित बीमारियाँ अक्सर हुआ करती थी। इन बीमारियों से तंग आ कर सभी महिलाएं पार्षद के पास गए एवं उन्हें आवेदन दिया। पार्षद ने समस्याओं को सही पाया और वो खुद आये और पानी की जाँच की। जल्दी ही साफ़ पानी मिलने लगा। पहले इन्हे जानकारी नहीं थी कि दूषित पानी से सम्बंधित शिकायत कहाँ करनी चाहिए ,इस बारे में बिलकुल अनजान थीं। एम् एच टी की महिलाएं आई और जानकारी दिया कि पानी या अन्य समस्याओं के लिए बाट -कार्यालय में जा कर आवेदन देना चाहिए ,तो उस पर सुनवाई होती है। एम् एच टी के तरफ से कुआँ ,बोरवेल,टैंकर और नर्मदा लाईन का वाटर टेस्टिंग की गई। नर्मदा के अलावा बाकी हर जगह का पानी दूषित था,फिर इन्होने वाटर फ़िल्टर का उपयोग करना शुरू कर दिया।अब साफ़ पानी मिल रहा है।