अमृता,जिला रांची से मोबाइल वाणी के माध्यम से बड़ा घाघरा के सी.ए.जी.महिला चंपा कश्छप जी से साक्षात्कार ले रही है की वृक्षारोपण करने से उन्हें क्या क्या फायदा हुआ है और वृक्षारोपण के बारे में उन्हें जानकारी कहाँ से मिली है।जिसमे उनका कहना है की इन्हे वृक्षारोपण के बारे में जानकारी पहले से थोड़ी थी लेकिन ज्यादा जानकारी महिला हाउसिंग ट्रस्ट से मिली है।वही इनका कहना है की पेड़ लगाने से उन्हें बहुत फायदा हुआ है जिसमे उन्होंने दस अलग-अलग पेड़ लगा चुके है जिससे उन्हें फल और लकड़ी दोनों मिलती है साथ ही छाया भी मिलती है।वही इनके पेड़ को देखकर लोगो को अच्छा लगता है और ये सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित भी करती है।वही सी.ए.जी.महिला सुनीता बेन जो राहुलनगर की है उनका कहना है कि सामूहिक कृषि के बारे में जानकारी महिला हाउसिंग ट्रस्ट से जुड़ने के बाद मिली है. वृक्षारोपण करने से उन्हें ताज़ी सब्जी मिलती है साथ ही पैसे की बचत भी होती है और गर्मियों के दिनों में भी काफी राहत मिलती है।घर में जगह नहीं होने के कारण सभी महिलाये मिलकर सामूहिक कृषि करती है और सभी महिलाएं मिलकर इसकी देखभाल भी करती है