गरीब नगर से निर्मला शर्मा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि उनके यहाँ पानी का टेंकर आता था,पर अभी दस दिन से पानी बंद है। पानी के लिए बहुत दिक्कत हो रही है यहाँ न पीने के लिए पानी है और न ही अन्य खर्च के लिए। गर्मी में परेशान हो रहे हैं पानी के लिए