सपना जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनके यहाँ पानी की बहुत अधिक परेशानी थी क्योंकि पानी लाल और गंदा पानी आता था जो बिलकुल पीने योग्य नहीं था।फिर इन्हे MHT मीटिंग में पता चला की पार्षद के पास शिकायत करने से समस्या का हल हो जाता है। और इन्होने सभी महिलाओं को इकट्ठा किया और एक आवेदन लिखकर पार्षद के पास पाँच-छः बार गयीं।और तब पार्षद ने इनलोगो किस समस्या सुनी और इनकी बस्ती में आये और पानी की समस्या का समाधान किया। और अब बस्ती वालों को अच्छा पानी मिलने लगा है।
