राज्य राजस्थान के बाड़मेर जिला से मोहम्मद रफीक जी कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि कही अनकही टोलफ्री नंबर से हमें बहुत अच्छी जानकारी मिलती है पर हमारे मन में जो सवाल रहते है जो हमारे बिना बताये यहाँ पर भेज देते जिससे हमें बहुत ख़ुशी होती है।आपलोगो की जानकारियां देश के कोने-कोने तक पहुच रही है।