सूरत जिले से हमारे एक श्रोता कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि लिंग 8 इंच से ज्यादा हो जाना कोई बीमारी तो नही है?, और अगर एक-दो दिन हस्थमैथुन करना छोड़ देते है तो तीसरे दिन में 1 -2 बार और करने का मन करता है तो ऐसा क्यों होता है कोई बीमारी तो नही है? इसकी जानकारी दे।