Transcript Unavailable.

ये कार्यक्रम लोन (ऋण) लेने के साधनों का दूसरा भाग है. इसमें बताया है कि किन किन तरीकों या जगहों से एक व्यक्ति लोन ले सकता है।

इस कार्यक्रम में लोन (ऋण) लेने के साधनों के बारे में बात की गई है कि एक व्यक्ति लोन कहाँ-कहाँ से ले सकता है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से मिथलेश कुमार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मुंगेर जिले के कुछ गाँवों में एच फाइव एन वन वायरस की पुष्टि के बाद मुंगेर के प्रसाशन में एक किलोमीटर के दायरे में सभी प्रकार के पछियों को मार देने आदेश जारी कर दिया है। साथ ही मिथलेश कुमार जी बताते हैं पछियों को मारने में पशु पालन विभाग के पटना और मुंगेर जिले की दस सदस्य टीम लगी हुयी है। पशु पालन विभाग पटना के वरीय अधिकारी डॉक्टर चंद्र शेखर ने आज मीडिया को बताया कि वायरस प्रभावित गाँवोंमें बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को बंद कर दिया है, साथ ही पछियों के अण्डे खाने को मना कर दिया है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से राजीव कुमार ने रबिरायटोला मध्य-विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी से बातचीत की। लक्ष्मी ने खूबसूरत देश-भक्ति गीत प्रस्तुत किया। गीत के बोल हैं -"है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहाँ की गाती हूँ ".

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से चंदनपुरा निवासी श्री रामकांसी जी से बीमा के बारे में बातचीत की।उस बातचीत के दौरान श्रीराम कांसी जी बताते हैं कि बीमा बहुत तरह का होता है जैसे कि फसल बीमा,गाय बीमा,दुकान का बीमा। इसके अलावा श्रीराम कांसी जी बताते हैं 330 बीमा योजना भी होता है, जो कि इनके साथ साथ गांव के दूसरे लोगों ने भी करवाया है।330 बीमा योजना सरकार द्वारा दिया गया है जिसमे प्राकृतिक या दुर्घटना से होने वाली मृत्यू पर चार लाख रुपया दिया जाता है। दीपक कुमार जी के पूछे जाने पर श्रीराम कांसी जी बताते हैं कि लल्लन छुट्टन कार्यकरम उनको बहुत ही अच्छा लगता है और वे दूसरे लोगों को भी ये नाट्य कथा सुनने के लिए कहते हैं।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से महेशपुर गांव के एक ग्रामीण जो सीएम दीदी हैं ,से बातचीत की। बातचीत के दौरान सीएम दीदी से जानकारी मिली कि उनके साथ पटना ऊंचाई गांव की सीएम दीदी आभा कुमारी, साथ में पूरे बिहार से सीएम दीदी और बुक्कीपर भैया ने अपने हक की लड़ाई के लिए पटना गांधी मैदान में बैठक रखी।जहां पर सरकार से वेतन बढ़ाने की मांग की गयी। साथ ही सीएम दीदी बताती हैं, जब उन्होंने काम शुरू किया था उनको वेतन में जल्द ही इजाफ़ा कर देने की बात की गयी थी। क्यूंकि जो वेतन उनको दिया जाता है उससे उनका भरण पोषण सही ढंग से नहीं हो पता तो इसलिए उनके वेतन को बढ़ाकर दिया जाए।