कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 24 मार्च से 21 दिनों तक लॉक डाउन है। वही भारतीय रेलवे के सभी ट्रेनों का भी परिचालन बंद है। अब घोषणा के अनुसार लगता है कि 14 अप्रैल की मध्य रात्रि 12:00 बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सर्व विद्या सहयोग सोसाइटी ने एक हजार मास्क का किया वितरण। सोसाइटी ने कहा जरूरत के सामानों के लिए कार्यालय से करें संपर्क।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सह जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उपेन्द्र प्रसाद वर्मा का निधन पटना के उमा अस्पताल मे हो गया।निधन की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक शैलेश कुमार ने इस दु:ख की घड़ी मे गहरी संवेदना व्यक्त की है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नप जमालपुर के सफाई मजदूरों ने पीएम राहत कोष में 15 हजार राशि अंश दान कर रचा इतिहास।अध्यक्ष प्रमोद पासवान ने प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ को सौंपा राशि।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नजीरा गांव के देवकीनन्दन सिंह के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

राज्य सरकार से की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की मांग।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री कृष्ण मुरारी सिंह ने पंचायत के लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। लोगों से अपील किया कि वह घर से बाहर ना निकले अगर किसी अति आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकले तो मास्क पहनकर निकले सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें।

पूर्व मंत्री उपेंद्र का राजकीय सम्मान के साथ हो दाहसंस्कार समर्थकों ने की माँग।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

• घर से बाहर यही है आपका सुरक्षा कवच • अफवाहों को नजरंदाज कर सावधानी रखें और सुरक्षित रहें खबर हैपटना से- पूरी दुनिया कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से जूझ रही है. ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाह और मिथक फैलाए भी जा रहे हैं. हमें इन चीजों को नजरंदाज कर सही जानकारी एवं जरुरी सुरक्षा के साधन अपनाकर कोरोनावायरस से खुद को और अपने परिवार को बचाना है. इस कठिन समय में यह देश के नागरिकों द्वारा की गयी राष्ट्रसेवा होगी. घर से बाहर जाना हो तो करें फेस मास्क का उपयोग: सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के रिपोर्ट के अनुसार बिना मास्क पहने घर से निकलना संक्रमण को न्योता देना है. रिपोर्ट बताती है कि भीड़ वाली जगहों पर किसी को पता नहीं होता की कौन व्यक्ति इस महामारी के विषाणु से संक्रमित है. इसलिए अगर घर से बाहर जाना हो तो चेहरे पर मास्क जरूर लगायें. पूरी तरह स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है और इससे बचाव हेतु मास्क का उपयोग अतिअवाश्यक है. रिपोर्ट बताती है अमेरिका में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही सभी को चेहरे पर मास्क लगाकर घर से निकलने की हिदायत दी गयी है. घर में कपड़े से बने मास्क का कर सकते हैं उपयोग: डॉ. प्रभात कुमार बताते हैं की साफ़ कपड़ा से घर में बना हुआ मास्क भी कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव में काफी हद तक कारगर है. यह भ्रान्ति है कि मास्क का उपयोग सिर्फ संक्रमित व्यक्ति को ही करना जरुरी है. यदि घर से बाहर निकलना जरुरी है तो चेहरे पर मास्क लगाना आवश्यक है. कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव में यह प्रथम कवच का काम करता है और यदि आप बाहर की धूल मिट्टी से एलर्जिक हैं तो यह उसमे भी कारगर साबित होता है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के रिपोर्ट के अनुसार तीन तरह के मास्क कर सकते हैं आपकी सुरक्षा: • एन-95 रेस्पिरेटर- यह मास्क कोरोना से संक्रमण हेतु सबसे कारगर माना जाता है. • सर्जिकल मास्क- इससे भी आप संक्रमण से अपना बचाव कर सकते हैं. • घर में बने मास्क- कपडा अथवा कपडा और प्लास्टिक मिश्रित मास्क भी आपको सुरक्षा प्रदान करते हं: और यह घर पर भी आसानी से ,अहिलाओं द्वारा बनाया जा सकता है.

22 मार्च के बाद बाहर से आये लोगों को चिन्हित कर उन्हें आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया।इसके साथ ही लॉक डाउन के दौरान लोगों को घर से बाहर निकलने को मना किया। मुंगेर से विपिन कुमार की रिपोर्ट विस्तारपूर्वक सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर को सुने और बने रहे मोबाइल वाणी के साथ *तो श्रोताओं 9278701369 पर मिस कॉल कर जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है तो मोबाईल वाणी एप्प् डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद*