बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मध्य विद्यालय सुंदरपुर के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें श्रवण जी का कहना है कि वह बीमा अपने घर में होने वाले घटना या दुर्घटना से भविष्य में मदद करने के लिए करवाए है।क्योकि अगर कुछ दुर्घटना घट जाती है तो वह राशि आगे इनके बच्चों की पढ़ाई में मदद करेगा।वही इनका कहना है कि बीमा क्लेम की ज्यादा जानकारी नहीं है। वह अपनी बीमा एजेंट के माध्यम से करवाते है तथा एजेंट द्वारा ही सबकुछ बताया जाता है।इनका कहना है कि बच्चों के लिए भी बीमा आया है लेकिन वह संतुष्ट नहीं थे जिसकारण वह अभी बच्चे का बीमा नहीं लिए है।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से निशांत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से भगत चौकी गांव के एक ग्रामीण नीरज कुमार से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें उनका कहना है कि लोग ठण्ड में भी मछली पकड़ने के लिए पोखर में उतर रहे है। वही अधिक ठण्ड होने के कारण कुछ समय बाद फिर ऊपर आकर जलावन करते है तथा हाथ को गर्म कर फिर दुबारा मछली पकड़ने जाते है। इनका कहना है कि इस बढ़ती ठण्ड में भी लोग मछली मारने को पानी में उतर रहे है
sainiko ne bataya ki Delhi mein company band hone se Sabhi worker O Bihar ke mazduron ko pareshan hai ke baare mein Bataye
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से राकेश रंजन जी से बातचीत कि। बातचीत में राकेश रंजन जी ने बताया कि उनके बड़े भाई ने जीवन बीमा लिया हुआ है। उनके भाई के परिवार को पढ़ाई और शादी में जीवन बीमा से बहुत फायदा मिल रहा है ,जिसको देखते हुए अब राकेश जी भी बीमा करवाने के बारे में सोच रहे हैं।
बिहार राज्य के मुंगेर जिले से विपिन कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार जब-तक प्रत्येक किसान का मूल्य महंगाई दर के आधार पर नही बढ़ाएगी तथा उपज की खरीद एवं भण्डारण को सुनिश्चित करते हुए ,बजार के माध्यम से उसे जनता तक पहुँचने का समुचित व्यवस्था नही करेगी,तब -तक किसानों की समस्या का स्थाई समाधान न हो सकेगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.