जमालपुर कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार सोमवार से लागू हुए लॉकडाउन का असर अब काफी हद तक दिखने लगा है। लॉक डाउन को लेकर सरकार के जारी आदेश के बावजूद मुंगेर एवं जमालपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मुंगेर क्षेत्र में बाहर से आए हुए लोगों को स्कूल में आइसोलेशन वार्ड बना कर उसमें रखा गया है। यहाँ की सघन जाँच की गई यह जाँच डॉ प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लॉक डाउन के दौरान खुले दुकानों को पुलिस ने कराया बंद और घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की मनमानी करने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गायत्री शक्तिपीठ उप जोन जमालपुर में चैत्र नवरात्रि पर होने वाली सामूहिक संकल्प और पूर्णाहुति कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ के उपजोन प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी मनोज मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक आदेश के आलोक में यह फैसला लिया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कुछ समय पूर्व जहाँ 24 घंटो चहल-पहल होती थी वहाँ तीन दिनों से विरानगी छायी है। जमालपुर स्टेशन पर यात्री ट्रेनें पूरी तरह से बंद है। लेकिन आज मालगाड़ी की आवाज से स्टेशन की थोड़ी ख़ामोशी टूटी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

संदिग्ध कोरोना मरीज के ठहराव को लेकर बीईओ ने जारी किया विद्यालयों का लिस्ट।इस कार्य में 24 प्रधानाध्यापक और 12 सीआरसी कर्मी अपनी सेवा देंगे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस प्रशासन अभी तो हिदायत दे रही है। लेकिन लोगों ने इसके बाद भी निषेधाज्ञा का पालन नहीं किया तो जाना पड़ेगा जेल। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को सरकारी विद्यालय एवं भवनों में रखने की व्यवस्था की जा रही है। इससे कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से रोका जा सकता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

काम की तलाश में घर से बाहर निकला युवक लेकिन नहीं पहुँच सका अपने गंतव्य तक चार दिनों से काफी परेशान था लेकिन नहीं मिला किसी से सहयोग। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें इनकी बेबसी की कहानी।

कोरोना का है ऐसा खौफ की कल तक जिन जगहों पर लोगों की भीड़ से परेशानी होती थी,वहाँ अब छाया है सन्नाटा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।