बिहार राज्य के मुंगेर जिला के टेटियाबम्बर से गोरेलाल मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद अभी वर्तमान के प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी देश में हैं। जब जब जरूरत पड़ा है देश के प्रधानमंत्री अपने स्तर से सारा काम करते हैं। दूसरे देश में राष्ट्रपति सबकुछ होते हैं अपने देश में राष्ट्रपति सिर्फ सिगनेचर करने के लिए होते हैं कि संसद क्या पारित करती है उसको दस्तखत कर दें। प्रधानमंत्री जो भी कुर्सी पर रहते हैं वे अपने नजरिया से काम करते हैं उसको जनता अपने नजरिया से देखती है। लेकिन पांच वर्ष बाद जब चुनाव का संविधान में व्यवस्था है तो आपको क्या करना है क्या नहीं करना चुनाव के माध्यम से उसको कर सकते हैं। पर ऐसे कुछ करने के लिए दो तिहाई बहुमत चाहिए इसलिए ऐसे कुछ बोलने से और नहीं बोलने से उनकी कुर्सी पर असर पड़ता है
अंकित चौधरी
भारत सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सदस्य आज दुनिया को अलविदा कह दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया वह कई दिनों से बीमार थे अस्पताल में इलाज चल रहा था आज उन्होंने अंतिम सांसें लिए लोजपा कार्यकर्ताओं में खामोशी भारत के प्रधानमंत्री से लेकर कई बड़े दिग्गज नेता ने शोक व्यक्त की
हवेली खरगपुर के बेहरा पंचायत के सरकार भवन में मानपुर गांव के विष्णु देव पंडित के पुत्रों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर पंचायत बैठाया गया जिसमें आसपास गांव के लोग सरपंच प्रतिनिधि सरपंच का वकील उपस्थित थे पंच एवं ग्रामीण लोगों का सुझाव को सुनते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया दोनों पक्षों को उचित न्याय के लिए 15 नवंबर का तारीख दे दिया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मुंगेर: मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिनांक 28 अगस्त 2020 को सभी 1366 वार्डों में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित पेयजल आपूर्ति योजना का उदघाटन किया जाएगा।इसी क्रम में खड़गपुर प्रखण्ड अंतर्गत बड़की हथिया ,वार्ड नंबर 08 में फ्लोराइड ट्रीटमेंट वाटर प्लांट का वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री लाइव उदघाटन कर लाभुकों से बातचीत करेंगे।किये जा रहे दिशा निर्देश दिए।
धरहरा(संवाददाता):धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा गाँव में दो प्रेमियों के वर्षों का प्यार समाजसेवी महेश यादव व ग्रामीणों के सहयोग से शादी मे बदल गया।रविवार को धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के पहल पर समाज के बुद्धि जीवियो ने पचरूखी गाँव के शिव मंदिर मे नित्यानन्द साह के पुत्र रोहित कुमार एवं स्वं शंकर साह की पुत्री का हिन्दु रीति-रिवाज के तहत विवाह करवाया।शनिवार को दोनो परिवार के बीच आपसी प्रेम-प्रसंग को लेकर तनातनी हो गई थी जिसका मामला धरहरा थाना पहुँचा।थानाध्यक्ष ने समाजसेवी महेश यादव व ईटवा पंचायत के बुद्धिजीवियो को बुलाकर दोनो परिवार के सदस्यो को समझा-बुझाकर प्रेम -प्रसंग को शादी के पवित्र बंधन मे बंधाने हेतु पहल करने को कहा।वार्ड सदस्य महेशी यादव व समाज के बुद्धिजीवियो ने लड़का ,लड़की के एक ही जाति के होने के कारण दोनो परिवारो को समझा -बुझाकर दोनो परिवार के सदस्यो के रजामंदी पर पचरुखी गाँव के शिव मंदिर मे हिन्दु रिति-रिवाज के अनुसार पंडितजी ने शादी के मंडप पर वर व वधु को सात फेरे लगाकर विवाह सम्पन्न कराया ।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर के रघुनाथ टोला के पोस्ट पाटम से गोपाल बता रहे है कि नाई का काम करते हैं काम धाम बंद है इसके लिए क्या किया जाए ?सरकार जिला प्रशासन की ओर से अगर कुछ मदद मिलता तो अच्छा रहता।
अचानक हुई ओला वृष्टि से किसानों का फसल बर्बाद हो चूका है
हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के आठ नंबर वार्ड में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।