प्रखंड मुख्यालय धरहरा के सभागार में आज प्रमुख एवं उप प्रमुख के प्रति अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली बैठक पर रोक लग गया है । बता दे की उच्च न्यायालय पटना ने शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य आशीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई करते हुए आज की बैठक पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया था , इसके बाद प्रमुख एवं उपप्रमुख खेमे में उथल-पुथल मच गया है । बताया जाता है कि प्रमुख एवं उप प्रमुख अपने पक्ष के सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिलवाया गया था जिससे कि आज की बैठक में वे अपनी बहुमत साबित कर सके हैं , किंतु विपक्ष दल के द्वारा हाईकोर्ट चले जाने के कारण उनके मनसूबो पर पानी फिर गया ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।