संग्रामपुर मुंगेर प्रतिनिधि शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के रामपुर नहर मोर धर्मशाला में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा मीडिया पैनल जयराम विप्लव उपस्थित थे. समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ साथ डा सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अभिराम चौधरी ने की जबकि संचालन जदयू जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अनुरंजन सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मीडिया पैनलिस्ट श्री विप्लव ने कहा श्री बाबू आजादी आंदोलन के अग्रणी योद्धा थे. महात्मा गांधी के प्रभाव में आकर वे अपनी वकालत छोड़कर आजादी के आंदोलन में कूद पड़े.उनके साथ तारापुर के प्रथम विधायक बासुकीनाथ राय एवं नंदकुमार सिंह भी थे. उनके कार्यकाल में बिहार का चहुमुखी विकास हुआ.बोकारो इस्पात कारखाना ,सिंदरी उर्वरक कारखाना ,बदुआ डैम निर्माण के अलावे शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया गया. इसके अलावा आजादी के बाद पहली बार दलितों को मंदिर में प्रवेश करा कर उन्होंने सामाजिक समरसता का भाव पैदा किया. मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डा श्री कृष्ण सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे.मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने बिहार का बेहतर विकास किया.उनके कार्यकाल में बिहार की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे नंबर पर थी. उनके ही नक्शे कदम पर चलकर बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार को अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं. बिहार में सड़क ,बिजली ,स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुआ है.सिंचाई संसाधनों का विकास किया जा रहा है.उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरे तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई संसाधनों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. कार्यक्रम में रामपुर नहर मोर चौक पर डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने के विचार का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा की उनसे जो भी सहयोग होगा करेंगे. इसके लिए हर वर्ग के लोगों को के एक साथ जोड़कर आगे आना होगा. कार्यक्रम को प्रमोद कुमार, संजय सिंह,शिवकुमार शर्मा, मुखिया वीर कुंवर सिंह, रामाशीष चौधरी,त्रिलोचन सिंह ,कमल नयन सिंह जयप्रकाश सिंह, मंटू चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.