प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय गुरुवार को 11:30 बजे बंद पाया गया।आश्चर्य की बात तो यह थी की अन्दर से खिड़की खुला था और मैन गेट में ताला लगा हुआ था।ये तो पुर्ण रुपेन लापरवाही देखा गया।विदित हो कि संग्रामपुर सीडीपीओ का प्रभार टेटियाबम्वर सीडीपीओ कुक्कु कुमारी मिला है,जो कभी संग्रामपुर तो कभी टेटियाबम्वर कार्यालय को देखती है,जबकि गुरुवार को ही प्रखंड में टेक होम राशन का वितरण भी था और ऐसे में सीडीपीओ कार्यालय में ताला लटका हो तो साफ जाहिर है कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है। इससे टेक होम राशन, कुपोषित बच्चों की देखभाल, दवा वितरण सहित अन्य लाभकारी योजनाएं ह संचालित होती हैं।इस संदर्भ में सीडीपीओ कुक्कु कुमारी ने बताया कि प्रखंड समन्वयक रविकांत और लेटर डाटा इन्ट्री आंपरेटर दीपक कुमार मुंगेर गया हुआ है।चालक लक्ष्मण राम को कार्यालय खोलकर रहना था।हम आज टेटियाबम्वर में है।यहां से हम संग्रामपुर ही जायेगें क्योकि टेक होम राशन वितरण किया जायेगा।सीडीपीओ ने कहा कार्यालय बंद की जांच कर कार्यवाही किया जायेगा।