सोमवार को मुंगेर जिले के गृह रक्षा वाहिनी सफल एवं योग अभ्यर्थी द्वारा अपने आंदोलन को तेज करने हेतु नौवागढ़ी मैदान में बैठक किए और आंदोलन को धारदार बनाने हेतु विचार विमर्श किए वहीं संघ के संचालक कर रहे कृष्ण मुरारी कुमार द्वारा बताया गया कि हम सब सफल अभ्यर्थी का कहना है। हम लोग 2009 और 2011 के बहाली में अपना आवेदन किया था जिसका 14 साल बाद सरकार द्वारा बहाली निकाली गई हम लोग प्रदेश से काम छोड़कर कड़ी मेहनत किए और सफलता प्राप्त किए सफल लगभग 10 93 अभ्यार्थियों का फिजिकल एवं मेडिकल फिटनेस जिला अधिकारी के अनुसार मेघा सूची में भी मेरा नाम आया लेकिन 243 लोगों को बहाल किया गया बाकी 850 अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं मिला इसमें वैसे कुछ अभ्यार्थी सफल है जिनका अब उम्र भी लगभग खत्म होने चला अब वह क्या करेंगे कहां जाएंगे कुछ समझ में नहीं आ रहा इस मामले को लेकर हम लोग सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम से मिला था जिसमें उन्होंने 24 से 48 घंटे का मोहल्ला दिया था लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी कुछ निष्कर्ष नहीं निकला इसी को देखते हुए आज बैठक किया गया है। और पुनः हम लोग सीएम व डिप्टी सीएम से मिलकर अपनी समस्या रखेंगे हमें जब तक नियुक्ति नहीं मिलती है तब तक हम लोग आंदोलन को तेज रखेंगे बैठक में उपस्थित विकास कुमार, रवि कांत कुमार, संजय कुमार, रानी कुमारी, सुषमा कुमारी, रिंकू कुमारी, प्रेरणा कुमारी ,सुधांशु कुमार ,पंकज कुमार ,रणवीर कुमार यादव ,धर्मवीर कुमार बिंद, सदन कुमार इत्यादि सैकड़ों की तादाद में सफल अभ्यर्थी उपस्थित थे