सोमवार को विभागीय निर्देशानुसार हर माह के भांति इस माह 19 तारीख को 6 माह के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर सेविका द्वारा अन्नप्राशन कराया गया वहीं इसकी जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुंगेर ग्रामीण पूनम द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम विभागीय निर्देशानुसार सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित की जाती है। सेविका के द्वारा जिसमें सेविका द्वारा 6 माह के बच्चे को खीर से मुह जूठा कराया जाता है। और उनके अभिभावक को बताया जाता है। कि अब आपके बच्चे 6 माह का हो चुके हैं। इन्हें ऊपरी आहार के तौर पर दलिया, दाल का पानी ,दूध रोटी मसलकर, खिचड़ी ,इत्यादि भोजन दिन में दो बार तीन बार अवश्य दें ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार ना हो और कुपोषण से दूर रहे वही आज आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 39 नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत में आईटीसी मिशन निर्देश संस्था एवं बाल विकास परियोजना द्वारा संयुक्त रुप से अन्नप्राशन दिवस मनाई गई जिसमें निर्देश संस्था के पवन कुमार पांडे आईसीडीएस के महिला प्रवेशिका रजनी कुमारी स्वास्थ्य विभाग के सी एच ओ प्रणिता, ए एन एम शबनम कुमारी, रेणु कुमारी ,एवं सेविका पुष्पा देवी सहायिका का मुख्य रूप से उपस्थित थे