जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर स्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई कम होने से रेल यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बरियारपुर रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य वर्ष 2019 से चल रहा है लेकिन अभी तक मिट्टी भराई का कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है।