बरियारपुर प्रखंड के अंबेडकर भवन में सोमवार को नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजीव कुमार चौधरी की निगरानी में शपथ ग्रहण शुरू हुआ। बीडीओ शशिभूषण कुमार ने कल्याणटोला व बरियारपुर उत्तरी पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि मुखिया,सरपंच, वार्ड सदस्य तथा पंच सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।वहीं उप मुखिया व उपसरपंच पद के लिए चुनाव कराया।जहां प्रखंड के कल्याण टोला पंचायत में उप मुखिया पद के लिए निरंजन कुमार चुनाव में दो मत से विजयी हुए। उप सरपंच पद पर मणिकांत शर्मा ने शशांक कुमार को छह मतों से हराया। बरियारपुर उत्तरी पंचायत में उप मुखिया के लिए अखिलेश कुमार व नीलम कुमारी ने नामांकन कराया।जहां अखिलेश कुमार चार मतों से उप मुखिया व गोपाल जी निर्विरोध उप सरपंच बने।प्रेक्षक ने अपनी निगरानी में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। उप मुखिया एवं सरपंच को बीडीओ ने प्रमाणपत्र दिया।