बरियारपुर प्रखंड के गांधीपुर निवासी इलाहाबाद एयरफोर्स में कार्यरत 30 वर्षीय सार्जेंट अनिकेत कुमार का निधन किडनी खराब होने की वजह से हो गया। निधन के बाद शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को इलाहाबाद से वायुसेना के अधिकारी एंबुलेंस द्वारा गांधीपर स्थित उनके आवास पर लाए।तिरंगे से लिपटे शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि अनिकेत इलाहाबाद एयरफोर्स के अस्पताल में ही विगत कई महीनों से किडनी के परेशानी से जूझ रहे थे।किडनी खराब होने के कारण उनके शरीर का अन्य अंग भी प्रभावित हो चुका था।जिससे उनका निधन हो गया।शव के बरियारपुर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी।सभी लोगों की आंखें नम हो गई। परिजनों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो संतान छोड़ गए हैं।