आजाद हिन्द सामाजिक फाउंडेशन बरियारपुर के द्वारा शनिवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय गणेशपुर में 50 छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।जिसमें प्रथम व द्वितीय वर्ग के 20 छात्र-छात्राओं को स्लेट, पेंसिल व पुस्तक वहीं तृतीय से पंचम वर्ग के 30 विद्यार्थियों के बीच कलम व कॉपी वितरण किया गया। इस संबंध में संस्था के संयोजक मोहित चौधरी ने बताया कि जब विगत 2 वर्षों से लगातार वैश्विक महामारी का प्रकोप रहा साथ ही बरियारपुर क्षेत्र में भीषण बाढ़ आने से सब कुछ तहस-नहस हो गया था।तब हम छात्रों एवं सहयोगियों ने आपस में सहयोग राशि जमा किया। सहयोग करने वालों में नंदन जयसवाल,सौरभ चौधरी, दिव्यांशु कुमार,चंदन भारद्वाज,शलभ,मोनू एवं दर्जनों साथियों के साथ मिलकर स्कूली बच्चों के बीच निरंतर पाठ्य सामग्री से सहयोग कर रहे हैं और आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा।उन्होंने बताया कि आजाद हिन्द सामाजिक फाउंडेशन निरंतर निर्धन लाचार गरीब लोगों के बीच कार्य करेंगी, छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के हेतु सदा सहयोग को तत्पर रहेगी व समाज हित में लगातार हम लोग प्रयासरत रहेंगे। वहीं संस्था के संरक्षक राम दिलीप पासवान ने बताया कि इन सभी छात्रों ने आपस में मिलकर सहयोग कर रहे हैं वह अप्रत्याशित है आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में इन छात्रों ने अपने जूनियर छात्र-छात्राओं के लिए जो सोचा है यह कदम सराहनीय है। गौरव राज ने जल की उपयोगिता,संरक्षण एवं भविष्य में जल की कमी व पर्यावरण संबंधित विषय पर छात्र छात्राओं को जागरूक किया। अभय कुमार एवं रितिक राज कहा कि हम लोग निरंतर आप सभी के लिए शिक्षा से संबंधित सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री चंद्रदेव पासवान,सामाजिक कार्यकर्ता धीरज पासवान, रघुवीर प्रसाद राही,नवीन सक्सेना,रामाकांत व संजय कुमार उपस्थित रहे।