सरकारी बैंकों का निजीकरण करने के विरोध में जिले भर के सरकारी बैंक बंद रहे। निजीकरण के विरोध में देशभर में दो दिन की हड़ताल की जा रही है।बैंकों में हड़ताल का असर बरियारपुर में भी स्‍पष्‍ट नजर आ रहा है। बैंक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण लेनदेन प्रभावित है। इससे बैंक उपभोक्‍ताओं को परेशानी हो रही है। आवश्‍यक कार्य से अपने खातों से रुपये निकालने की मंशा भी पूरी नहीं हो पा रही है। कई लोगों को पहले ही जानकारी हो चुकी थी लेकिन दिक्‍कत ग्रामीण इलाकों में अधिक है। जानकारी न होने के कारण उपभोक्‍ता बैंकों की शाखाओं तक पहुंच रहे हैं। वहां जाने के बाद बैंक बंद होने की बात पता चलने पर मायूस होकर लौट रहे हैं।बैंक बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी।शुक्रवार को भी सभी बैंक बंद रखे जाएंगे।